सोशल डिस्टेंस के लिए बीएचयू के खाली हॉस्टलों में रहेंगे सुरक्षाकर्मी
बीएचयू में सुरक्षाकर्मियों की लम्बी चौड़ी फौज है। कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए इन्हें हॉस्टलों में रखने का फैसला हुआ है। ताकि इनके बीच सोशल डिस्टेंस को बरकरार रखा जा सके। यही नहीं, चीफ प्रॉक्टर कार्यालय में भी इन कर्मचारियों को एक साथ आकर हाजिरी भरने को मना कर दिया गया है। एक एक करके सुरक्षाकर्मी अलग-अलग समय पर हाजिरी भरेंगे।
बीएचयू कैंपस में चैकीदारों सहित करीब पांच सौ सुरक्षाकर्मी ड्यूटी करते हैं। कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए इन्हें एक साथ मेस में भोजन करने तथा एक साथ बैठने को भी मना कर दिया गया है। मेस में सुरक्षाकर्मी अलग-अलग समय पर पहुंचकर भोजन करते है। अधिकतर सुरक्षाकर्मी टिफिन में खाना पैक करा कर ले जाते हैं। चीफ प्रॉक्टर प्रो. ओपी राय ने कहा कि अस्पताल मे ड्यूटीरत सुरक्षाकर्मियों को साबुन व मास्क बांटे गए है। कोरोना संक्रण के फैलाव को रोकने तथा इससे बचने का प्रशिक्षण भी दिया गया है। सुरक्षाकर्मियों में सोशल डिस्टेंस को बनाए रखने के लिए कुछ समय के लिए इन्हें खाली हुए हॉस्टलों में रखने का फैसला हुआ है।
बीएचयू कैंपस का हुआ सेनिटाइजेशन
कोरोना संक्रमण के फैलाव पर अंकुश लगाने के लिए बीएचयू कैंपस का दो बार सेनिटाइजेशन किया जा चुका है। सेनेटरी सर्पोट सर्विस (ट्रीपल एस) अस्पताल के आस-पास के एरिया के साथ ही गेस्टहाउस की व्यापक सफाई की है। सफाई कर्मचारियों का दो बैच बनाया गया है। आधे कर्मचारी एक दिन व आधे दूसरे दिन ड्यूटी करते हैं।
सेनेटरी सपोर्ट सिर्विस की तरफ से कर्मचारियों को पास भी जारी किया गया है ताकि उन्हें लाॅकडाउन के दौरान आने जाने में परेशानी न हो।
बीएचयू ट्रीपल एस के असिस्टेंट रजिस्टार मोतीचंद ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सभी कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। बीएचयू सर सुन्दरलाल अस्पताल की ओर से कर्मचारियों को सेनेटाइजर व मास्क का भी प्रबंध किया गया है। कैंपस की सभी प्रमुख भवनो ंका सेनिटाइजेशन दो बार किया जा चुका है। खास कर अस्पताल व उसके आसपास की सड़कों पर विशेष साफ-सफाई की जा रही है। कालोनियों की सड़कों व कूडेदानों को रोज साफ किया जा रहा है।